स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान कर मेट्रो अधिकारियों ने दिया मानवता का संदेश

वेद गुप्ता

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर मैट्रो की तरफ से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस पावन दिन पर रक्तदान शिविर लगाकर मैट्रो प्रशासन ने मानवता का संदेश दिया। इस दौरान मेट्रो कर्मियों ने रक्तदान किया भी और लोगों को रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करने के लिये प्रेरित भी किया।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के कानपुर मेट्रो स्टाफ ने गुरूदेव चौराहा स्थित मेट्रो डिपो में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। श्री अरविंद मीणा, परियोजना निदेशक, यूपीएमआरसी ने कानपुर मेट्रो के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी दी। श्री सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो डिपो में सभी निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में झंडारोहण किया। इस अवसर पर मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रक्तदान शिविर और बड़ा चौराहा स्टेशन पर संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “यूपीएमआरसी प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवा का विस्तार हुआ, जिससे नागरिकों को सुगम, तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिला है। शहरवासी अब मेट्रो को एक विश्वसनीय परिवहन विकल्प के रूप में अपना रहे हैं। यूपीएमआरसी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के शहरों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर अग्रसर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान देते रहेंगे।“

बड़ा चौराहा स्टेशन पर 17 अगस्त तक होगी संगीत संध्या

कानपुर मेट्रो गोल्डेन क्लब के सहयोग से 15 से 17 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4ः30 बजे से बड़ा चौराहा स्टेशन पर संगीत संध्या का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर कानपुर के नवोदित कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बड़ों के साथ-साथ नन्हे कलाकारों ने भी इस अवसर पर खूब तालियां बटोरीं और माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ‘‘तेरी मिट्टी मे मिल जावां‘‘, ‘‘संदेशे आते हैं‘‘, ‘‘छोड़ो कल की बातें” जैसे गीतों को यात्रियों द्वारा विशेष रूप से पसंद किया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान करते मेट्रो के अधिकारी व कर्चमारी।

कानपुर मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संकल्प सेवा समिति और बिग एफएम के सहयोग से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्य में मेट्रो कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। शिविर में डोनर्स को आयोजकों की तरफ से प्रशस्ति पत्र और उपहार भी वितरित किए गए। साथ ही, यात्रियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया और इसके लाभों की जानकारी भी दी।

देश की स्वतंत्रता और अखण्डता को बरकरार रखने के लिये हर एक को जागरूक रहना होगा

अमित गुप्ता

स्वतंत्रता दिवस पर बी. एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बेनाझाबर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री व प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम अपने देश का 79वाँ स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं। आज हम गौरव का अनुभव करते हैं कि हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश को यह स्वतंत्रता मंगल पाण्डेय, सुभाषचन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे अनेक देशभक्तों के प्राणोत्सर्ग से मिली है। देश की इस स्वतंत्रता, सम्प्रभुता, एकता, अखण्डता को बरकरार रखने के लिये देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना होगा। यह गर्व का विषय है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक हैं। हमनंे विज्ञान, रक्षा, प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में अतुलनीय प्रगति की है। हम वैश्विक पटल पर आर्थिक राजनैतिक, भौगोलिक आदि परिस्थितियों को देखते हुए आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें। हमंे यह संकल्प लेना होगा कि हमारा देश भ्रष्टाचार, गरीबी व अन्य सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हो।
      अतिथि परिचय चैतन्य निकेतन के प्रभारी दिलीप तिवारी ने कराया। आभार प्रदर्शन अमित कुमार (संयोजक-छात्र परिषद) ने कराया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कानपुर प्रांत के प्रांत संघ चालक भवानी भीख तिवारी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता शरद कृष्ण पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *