सशक्त प्रदेश में रुप में उभर रहा उत्तर प्रदेशः राकेश सचान

निशंक न्यूज।

कानपुर। नाना राव पार्क में शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। यहां कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सशक्त प्रदेश के रूप में उभर रहा है।

कार्यक्रम में मंत्री श्री सचान ने सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन्हीं के संघर्षों के कारण हमें आज़ादी का अनमोल उपहार मिला। शहीदों के परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश आज सशक्त प्रदेश के रूप में उभर रहा है। कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का विस्तृत नेटवर्क तैयार हो चुका है, 12 एयरपोर्ट विकसित होकर संचालित हैं। कानपुर से कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो गई हैं। कानपुर मेट्रो सेवा प्रारंभ हो चुकी है और सीएसए से बर्रा तक दूसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है।

मंत्री श्र सचान ने आगे बताया कि पनकी पावर प्लांट की क्षमता में वृद्धि हुई है। डिफेंस कॉरिडोर से देश की सुरक्षा मजबूत हुई है और युवाओं के लिए नए अवसर सृजित हुए हैं। सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बिना ब्याज और गारंटी के पाँच लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अब तक 70 हजार से अधिक युवाओं को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकसित राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।

मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने देश को भी स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा में वीर जवान सर्वोच्च बलिदान दे रहे हैं, तब हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया, उनमें हरिराम गुप्ता, सत्येंद्र सिन्हा, पवन मिश्रा, राजेंद्र अवस्थी, संजीव सचान, विष्णु गुप्ता, आशा मिश्रा, भारती निगम, शिवयोग निषाद, निशा मिश्रा, अशोक दीक्षित, ब्रजेश सैनी, भगवान दास, मीना सिंह और राजेंद्र शुक्ला प्रमुख रहे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी, एडीएम खाद्य एवं आपूर्ति आशुतोष दुबे समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *