देशभक्ति में डूबा शहर, स्वदेशी वस्तुएं अपनाने पर जोर


निशंक न्यूज।
स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को पूरा शहर देश भक्ति के रंग में डूब गया। मासूम बच्चो से लेकर कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर सभी अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के लोग जय हिन्द का जयघोष करते देखे गये। स्कूलो में बच्चो ने ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहर की गलियो में भी जगह जगह बज रहे देशभक्ति के गीत लोगो में उत्साह का संचार कर रहे थे। कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से जुड़े लोगो को सम्मानित किया। तो पुलिस द्वारा नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सचान ने स्वतंत्रता सेनानियो की पत्नियों को सम्मानित कर कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है।

“मेक इन इंडिया” को अपनाएंः मण्डलायुक्त

सेनानी के परिजन को सम्मानित करते मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन

इस अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान का गायन हुआ तथा पुलिस स्क्वाड द्वारा सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी गुलामी से मुक्ति पाना अत्यंत कठिन है। हमारा देश लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों के दमनकारी शासन का शिकार रहा, जिससे मुक्ति के लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। आज हम स्वतंत्र एवं प्रगतिशील भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगभग 80 वर्ष बीत चुके हैं और तीन पीढ़ियां गुजर चुकी हैं। अंग्रेजों ने भारत को केवल अपनी धन उगाही के लिए उपनिवेश के रूप में रखा- यहां के संसाधनों का शोषण किया। आज 193 देशों में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमें स्वराज की भावना को साकार करने के लिए “मेक इन इंडिया” अपनाना होगा और भारत में निर्मित वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देनी होगी, क्योंकि यही हमारी आजादी का वास्तविक स्तंभ है।

मण्डलायुक्त ने आग्रह किया कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार अपने देश को भी स्वच्छ रखना सीखें। देश प्रेम के लिए अनेक सैनिक, अधिकारी, एनजीओ आदि निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं, ऐसे में आम नागरिक का भी कर्तव्य है कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

इस अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सरोज कुमार दीक्षित, नरेंद्र कुमार शुक्ला, विनोद कुमार दीक्षित, राजकुमारी मिश्रा, गौरव दीक्षित, पद्म कान्त गुप्ता, दिलीप सिंह बागी, अनिल कुमार गुप्ता, सीताराम वर्मा, कपिल कुमार मिश्रा, पूजा शुक्ला, रविकान्त शुक्ला आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।

पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करते पुलिसआयुक्त अखिल कुमार।

राष्ट्रसेवा में समर्पित रहे ः पुलिस आयुक्त


15 अगस्त 2025 को 79वेंस्वतंत्रतादिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
ध्वजारोहण उपरांत पुलिस आयुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उन्हें राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने, कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीगण एवं अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

समभाव से करे नागरिकों की सुरक्षा-एडीजी

बेहतर सेवा करने वाले पुलिस कर्मी को प्रशस्ति पत्र देते एडीजी आलोक सिंह।


79 वें स्वतंत्रता-दिवस-2025 के अवसर पर श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जोनल कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान एवं स्वतन्त्र राष्ट्र में जन सामान्य अपेक्षाओं के अनुरूप प्रत्येक स्थिति में समभाव से नागरिकों को सुरक्षा और न्याय दिलाने में योगदान देने का आहृवान किया गया तथा पदक विजेताओं को अंलकृत कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा कराते डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी।

देश के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करेः डीसीपी पश्चिम
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना कल्याणपुर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की कुर्बानियों की याद दिलाता है।
डीसीपी ने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने और देश की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है।डीसीपी ने उपस्थित पुलिस कर्मी से अपील की कि वे अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और देश की प्रगति में योगदान दें। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया | ध्वजारोहण समारोह में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह द्वारा सेन्ट्रल ज़ोन कार्यालय परिसर में ससम्मान ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं।

सामाजिक सेवा संस्था ने मासूम बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
निशंक न्यूज।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्लब एंजल्स ने लाडवा खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सराहनीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय के बच्चों को आवश्यक और उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराना था, जिससे उनके पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सकारात्मक गतिविधियों में रुझान और आत्मविश्वास बढ़े।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चियों को दुपट्टा पहन ने में दिक़्क़त होती थी इसलिए को सूती वास्कट प्रदान किए गए। साथ ही, प्राप्त अतिरिक्त राशि से एनामल पेंट्स और क्लिपबोर्ड्स ,पेंट ब्रश ,रंगीन पेपर,चमकीले पेपर,स्टेंसिल नाइफ,फेविकॉल,
वस्तुएं भी बच्चों को दी गई ।
ध्वजारोहण के साथ क्लब की प्रसिडेंट कंचन गुप्ता ने बहुत ही प्रेरणा दायक भाषण दिया । उपहार पा कर प्रत्येक बच्चे का उत्साह देखने योग्य था वे सब ख़ुशी से फुले नहीं समा रहे थे ।
कार्यक्रम की सफलता क्लब के सदस्यों की त्वरित प्रतिक्रिया और उदार सहयोग से संभव हुई। क्लब एंजल्स की यह पहल सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उपरोक्त कार्यक्रम मे क्लब प्रेसिडेंट कंचन गुप्ता ,तन्वी ढींगरा ,प्रियंका आहूजा, ईशिता गुप्ता, नेहा मल्होत्रा मानसी जिंदल, अंजलि गुप्ता, विजेता शर्मा, आशिता टकराल, पूजा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, चांदनी जैन श्वेता बंसल उपस्थित रहे।
क्लब एंजल्स की अध्य्क्ष , कंचन गुप्ता ने यह अपील की कि समाज के अन्य जागरूक नागरिक भी ऐसे प्रयासों में भाग लें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करें ।

बच्चों ने गाया राष्ट्रगान

स्कूल में राष्ट्रगान करते बच्चे।

संस्कारशाला की आचार्य मधु सिंह ने बच्चों के साथ मिल कर झण्डा फहराया नन्हे बच्चों ने राष्ट्रगान गा कर निकाली तिरंगा यात्रा जिसमें जिला बाल सरकार प्रमुख एवं जिला सह संयोजिका विनीता वर्मा प्रखण्ड संयोजिका मधु चौहान सत्संग प्रमुख पूजा गुप्ता सेवा विभाग सीमा राय एवं हमारी कार्यकर्ता सुनीता, संगीता सीता र सम्मिलत हुए साथ में संस्कार केन्द्र के सभी बच्चे सामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *