लिमिटेड कंपनी बनाकर किराए पर लेते थे चारपहिया वाहन फिर बेंच देते

निशंक न्यूज।

अब पकड़े गये लोगों को शातिर चोर कहा जाए या तेज दिमाग वाला ठग उन्नाव पुलिस ने एक ऐसे शातिर दिमांग र गिरोह का खुलासा किया है जो एक लिमिटड कंपनी बनाकर लोगों की आलीशान चार पहिया गाड़ियों को किसी बैंक अथवा अन्य स्थान पर किराए पर लगवाने के नाम पर किराए पर लेता था इसके बाद गाड़ी बेंच देता था। गिरोह ने उन्नाव के अलावा लखनऊ में भी अपना जाल फैला रखा था। उन्नाव की गंगाघाट पुलिस ने इस चोरों के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया अन्य लोगों के संबंध में जानकारी की जा रही है।

दो करोड़ की करीब 13 गाड़ियां बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो ऐसे गिरोह पर्दाफाश करने में सफलता मिली जो किराए पर गाड़ियां लेकर उन्हें बेच देता था। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 2 करोड़ रुपए की 13 गाड़ियां, 6 मोबाइल और नकदी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बुधवार को साई गैलेक्सी होटल के पास से शिवा गुप्ता, रितिक पाल, प्रसून सैनी, रीसू गौतम और गौरव गौतम को गिरफ्तार किया। इनके पास से ब्रेजा, वेन्यू, इको स्पोर्ट, एक्सयूवी 500 समेत विभिन्न मॉडल की 13 गाड़ियां मिलीं। आरोपियों की कार्यप्रणाली बेहद चालाक थी। वे वाहन मालिकों से किसी कंपनी में लगाने के बहाने गाड़ियां किराए पर लेते थे। शुरुआती 3-4 महीने नियमित किराया देकर मालिक का विश्वास जीतते। फिर गाड़ियों को बेच देते थे। जब खरीदार वाहन ट्रांसफर की मांग करते, तो आरोपी या तो कुछ पैसे वापस कर देते या गाड़ी बदल देते। एक मामले में शिवा गुप्ता और उसके साथियों ने एक डिजायर कार 5 लाख रुपये में दिलीप वर्मा को बेची। बाद में कार वापस ले ली, लेकिन पैसे नहीं लौटाए। थाना गंगाघाट में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *