निशंक न्यूज, कानपुर।
रेल यातायात के व्यस्ततम रूट में शामिल कानपुर दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर कानपुर देहात के भाऊपुर स्टेशन के पास जनसाधारण एक्सप्रेस दो कोच पटरी से उतर गए। ट्रेने के डीरेल का आभास होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गाड़ी रुकते ही कई यात्री गाड़ी से निकलकर बाहर आ गए।

इधर ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटना से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। कुछ गाड़ियों को पनकी स्टेशन पर रुकवाकर मौैके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किये गये। इधर ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरने की खबर लगते ही डीआरएम सहित कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गये और राहत कार्य में तेजी दिलवाकर रुट का यातायात सामान्य कराने का प्रयास किया।
दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित,मौके पर पहुंचे डीआरएम
मुजफ्फरपुर से अहमदाबार जा रही ट्रेन नंबर 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस पनकी स्टेशन से निकलने के बाद भाऊपुर नहर के पास डिरेल हो गई। ट्रेन की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी इससे बड़ी घटना होते बच गई। ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच पटरी से उतर गए। तेज झटका लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अफरातफरी का माहौल हो गया। कोच में सवार महिलाओं व बच्चों को पहले बाहर निकाला गया। ट्रेन में डिरेल की जानकारी होते ही विभाग के डीआरएम और अन्य अफसरों ने पहुंच कर छानबीन की। राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। हालाकि घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया। वहां से सब अपने व्यवस्था के अनुसार गंतव्य के लिए रवाना होने लगे। घटना के बाद दिल्ली हावड़ा रेल रूट को बंद कर लिया गया है। रूट से निकलने वाली ट्रेनों को जहां तहां स्टेशनों में रोका गया है। रेलवे एनसीआर के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि ये ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर विलंब से आई थी। भाऊपुर के पास 4:12 बजे हादसा हुआ है। जल्द ही दिल्ली हावड़ा रेल रूट का यातायात बहाल कर दिया जाएगा। घटना की जांच कराई जाएगी।

डीसीपी पहुंचे मौके पर देखी व्यवस्था

भाऊपुर स्टेशन पर ट्रेन के डिरेल होने की सूचना पर डीसीपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और यहां चल रहे काम के साथ ही पुलिस की सक्रियता को भी परखा उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि किसी यात्री को कोई परेशान न होने पाए।