निशंक न्यूज।
लखनऊ- प्रेदेश की राजधानी लखनऊ में जन्में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाने वाले एपी गोयल को 31 जुलाई को कार्यभार सौपा गया। आपको बतादें कि योगी आदित्यनाथ के 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एसपी गोयल उनके काफी करीबी अधिकारी माने जाते रहे है।
आठ साल से मुख्यमंत्री के साथ काम कर रहे थे श्री गोयल
एपी गोयल पिछले आठ वर्षों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साए की तरह काम करते रहे है और अपर मुख्य सचिव पंचम तल (मुख्यमंत्री ऑफिस) की कमान संभाल रहे हैं। सूत्रों की माने तो प्रदेश के प्रत्येक जिले पर उनकी गहरी पकड़ रही है और उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी के साथ राजनीतिक में भी उनकी गहरी पकड़ मानी जाती रही है। आईएएस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोयल का वर्ष 2024 में ही केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन उन्हें मुख्य सचिव का पद सौंपने के कारण यूपी में रोका गया।
आईएएस एसपी गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका जन्म लखनऊ में वर्ष 1967 में हुआ था और अधिकारी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग इटावा में हुई थी। इसके बाद अलीगढ़, बहराइच व मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे औऱ उसके बाद जिलाधिकारी के तौर पर गोयल मथुरा, इटावा, प्रयागराज व देवरिया में तैनात रहे। मायावती की सरकार में वह कैबिनेट सेक्रेटरी रहे शशांक शेखर सिंह के स्टाफ अफसर थे वही अखिलेश यादव सरकार में सचिव नियोजन और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग रहे।
नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार में गोयल मानव संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्रायल में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रमुख मुख्य सचिव बनाया गया। शशि प्रकाश गोयल की प्रदेश के प्रशासन और जिलों पर गहरी पकड़ मानी जाती है।
ल