बिहार (डेस्क)।
पटना। बिहार में मतदाता सत्यापन अभियान के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से किए गए बिहार बंद से आज यहां का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। लोग सड़क पर निकलने को तरस गये। मतदाता सूची पुनरीक्षण को बिहार के आम मतदाताओं का विरोधी बताकर राजद, कांग्रेस निर्दलीय सांसद पप्पू यादव तथा महागठबंधन में शामिल अन्य राजनैतिक दलो के लोगो ने जगह-जगह प्रदर्शन किया। कही ट्रेन रोकी गयी तो कही हाईवे पर जाम लगाकर यातायात को बाधित कर दिया गया। कई जगहों पर पुलिस प्रदर्शनकारियों के सामने असहाय बनी नजर आयी। दरभंगा हो या हाजीपुर या फिर पटना का मुख्य ईलाका। अधिकांश जगह बाजार बंद थे और लोग सड़क पर उतर कर बंदी का समर्थन कर रहे थे।

मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं बिहार के लोग
बंद समर्थको का कहना था कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर बिहार के लोगों से मत के अधिकार को छीनना चाहता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह हो भाजपा यहा विधानसभा चुनाव जीत सके। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मतदाता सत्यापन के नाम पर चुनाव आयोग उन लोगों के नाम सूची से हटाने की साजिश रचने का काम कर रहा है जो नौकरी तथा व्यापार के सिलसिले में बिहार से बाहर रहकर काम करते है। हालांकि चुनाव के समय चलने वाली ट्रेने और बसे इस बात की गवाह होती है कि मतदान के प्रति बिहार के लोग कितने ज्यादा जागरूक है। वह कही भी रहते हो मतदान करने के लिए बिहार जरूर पहुंचते है। बिहार में रहने वाले जागरूक है, और वह विकास के लिए वोट करते है। भाजपा इन लोगो का नाम सूची से हटाकर सत्ता में आने की साजिश कर रही है।
हाइवे किया जाम, ट्रेनें भी रोकी गईं

मतदाताओं के साथ की जा रही साजिश के खिलाफ महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों तथा बिहार की राजनीति में प्रभावशाली निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बिहार का चक्का जाम करने का एेलान किया था। जिसके चलते आज सुबह से ही बिहार के विभिन्न इलाकों में हजारो लोग सड़क पर उतर आये कही हाईवे पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया गया। तो कही स्टेशन पर ही रेल रोक दी गयी। प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा स्टेशन के पास आउटर पर एक यात्री ट्रेन को रोक दिया। जिससे यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चोरी से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
पटना हुए प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। इन दोनो नेताओ की अगुवाई में भारी संख्या में लोग पटना स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ शब्दो में कहाकि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र की तरह बिहार चुनाव की भी चोरी करना चाहती है। उन्होंने पहले भी कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा ने चुनाव को चोरी कर अपनी सरकार बनायी है। अब चोरी का यह स्वाद भाजपा के मुंह में लग गया है, और वह बड़ी संख्या में बिहारियों का वोट मतदाता सूची से हटाकर किसी भी तरह हो चुनाव की चोरी कर बिहार में अपनी सरकार बनाना चाहती है। लेकिन बिहार का आम आदमी जागरूक है। वह भाजपा को इस प्रयास में सफल नही होने देगा।
विपक्षियों की एकजुटता ने बढ़ाई नितीश की चिंता
बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं ऐसे में चुनाव के कुछ समय पहले मतदाता सत्यापन जैसे लोगों से जुड़े मुद्दे को जिस तरह से महागठबंधन के लोगों ने हाथों हाथ लेकर बंदी को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उससे बिहार में एनडीए का चेहरा बनकर बढ़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की चिंता बढ़ा दी है। वैसे तो इस मुद्दे पर प्रदर्शन पटना में होना था लेकिन जिस तरह हाजीपुर हो या दरभंगा सभी प्रमुख क्षेत्रों मे इस विरोध आन्दोलन के साथ लोग जुटे वह एनडीए गठबंधन के लिये चिंता की बात साबित हो सकता है। इसे देखते हुए जल्द ही एनडीए द्वारा कुछ किया जा सकता है। इसके तहत बिहार में जल्द ही एनडीए की तरफ से सभाएं कर लोगों के सामने अपनी स्थित स्पष्ट करने की भी बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि महागठबंधन के इस अस्त्र की धार को भोथरा करने के लिये भाजपा का सोशल मीडिया तंत्र तेजी से सक्रियता बढ़ा सकता है ताकि इस मुद्दे पर आम जनता को बताया जा सके कि एनडीए आम लोगों को साथ है कुछ लोग झूठा प्रचार कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
पप्पू यादव को नहीं मिली रथ पर जगह
जानकार लोगों की मानी जाए तो बिहार में चक्का जाम आदोलन को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत लगाने वाले सांसद पप्पू यादव को आज विरोध के लिये चुनाव कार्यालय तक जाने वाले रथ पर स्थान नहीं मिल सका। श्री यादव अपने क्षेत्र में पूरी तरह चक्का जाम कराने के बाद जब राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के साथ चुनाव कार्यालय तक जाने पर रथ पर सवार होने पहुंचे तो यहां रथ पर मौजूद राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रथ पर चढ़ने से रोक दिया। कोई विवाद न हो और मीडिया इसे मुद्दा न बना सके इसके लिये पप्पू यादव चुपचाप यहां से चले गये।