9 इस्पेक्टरों को सीओ बनने पर फिर मिली तैनाती

0
772

कोर्ट के आदेश के कारण रिवर्ट होकर बनाये गये थे इंस्पेक्टर

विनय गौतम बने गाजीपुर में सीओ

चकेरी इंस्पेक्टर रहे डीके शाही को भेजा गया प्रतापगढ़

निशंक न्यूज

लखनऊ। शासन ने एक निर्णय लेते हुए पुलिस प्रशासन में 11 इंस्पेक्टरों को क्षेत्राधिकारी (सीओ) पद पर प्रोन्नत कर दिया है। इसके तहत सीओ की 11 तैनातियों पर तबादले किये गये है। प्रनोन्नति पाये क्षेत्राधिकारियों में 9 ऐसे नाम है जो कोर्ट के आदेश पर पूर्व में सीओ के पद से रिवर्ट होकर पुनः इंस्पेक्टर बना दिये गये थे। प्रोन्नति के बाद अब इन्हे नये क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

तबादले के उपरान्त इन क्षेत्राधिकारियों को नये क्षेत्रों में तैनाती दी गयी है-