निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले जिले के सभी लेखपालो ने माती मुख्यालय कलेक्ट्रेट में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ।
मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरने पर बैठे लेखपाल की मांग है की । यूपी सरकार मध्यप्रदेश सरकार की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिस तरह MP सरकार ने पैसो में बढ़ोतरी कर वहां के लेखपालों को पैसे दे रही है वो यूपी में भी योगी सरकार करे साथ ही किराया भत्ता, वेतन विसंगति दूर की जाए और स्टेशनरी भत्ता , व नाम परिवर्तन कर उपराजस्व के नाम से जाना जाए ऐसी अन्य 8 मांगे है ।
लेखपाल अध्यक्ष ने बताया कि ये अनिश्चितकालीन धरना 9 तारीख से लेकर 26 तारीख तक किया जाएगा जिले में इसकी शुरुआत 13 तारीख से की कई है जो 286 तारीख तक होगी । अगर सरकार ये मांगे नही मानेगी तो 26 तारीख में लखनऊ विधानसभा का घेराव किया जाएगा ।