21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा में यूपी कि वोटिंग होनी है. जिसके लिये प्रशासन कि तरफ से विधानसभा कि तैयारी पूरी हो चुकी है इसके अलावा एक तरफ जंहा पार्टी के दिग्गज नेता अपनी अपनी पार्टियों के प्रचार कर रहे है वही लोगो को मतदान करने के लिये जागरूक भी कर रहे है कई जगहो पर मतदान जागरूक रैली भी निकाली जा रही है

इसी घडी में कानपुर के गोविन्द नगर विधानसभा में होने वाले यूपी चुंनाव के लिये आज मतदान जागरुकता रैली निकली गयी जहा दुर्गा प्रशाद निकेतन से जैना पैलेस रतन लाल नगर तक निकाली गई और लोगो और अपने मतदान करने के लिए एहसास भी दिलाया गया जिसमे मुख्य आतिथी ADM CITY KANPUR विवेक श्रीवास्तव ,उप कमिश्नर कानपुर,उच्च शिक्षा अधिकारी भी ऊपस्थित रहे और अपना योगदान दिया इन सबका एक ही नारा पहले मतदान फिर जलपान !
प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़