डी पी एल के दूसरे मैच में डेन टस्कर ने मारी बाजी, इन्हें मिला मैच ऑफ द मैच पुरस्कार

0
326

कानपुर। आई पी एल की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क मैदान में हो रहे डेन प्रीमियर लीग सीजन-10 का आज तीसरा दिन है और दूसरा मैच हुवा ये मैच डेन किंग्स और डेन टस्कर के बीच खेला गया इस महा मुकाबले में डेन टस्कर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे 20 ओवर में 204 का लछ्य खड़ा किया जिसके जवाब में डेन किंग्स 127 रन ही बना सकी जिससे डेन टस्कर की 77 रनों से जीत हुई मैन आफ द मैच संतोष कुमार रहे जिन्होंन 74 रनों की नाबाद पारी खेली व 3 विकेट भी लिए वही इस मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डेन सीईओ एसएन शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया एसएन शर्मा द्वारा खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस मैच के दौरान चल रहे रक्तदान शिविर की भी जमकर तारीफ की C E O ने कहा इससे लोगों का भला होगा ये एक सराहनीय कार्य है ।