निशंक न्यूज/बाराबंकी। जिला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपये की अवैध मार्फीन बरामद की है। साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जैदपुर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में जैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने अपराधी समीर को गिरफ्तार कर किया। समीर के पास से लगभग 35 लाख रुपये की 125 कि. ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की।