निशंक न्यूज ब्यूरो
मांयताओं के मुताबिक शादी एक पवित्र बंदन है और इस पर खरा उतरना उससे भी बड़ा काम है। उत्तर प्रदेश की राजधानी से महज 80 किलोमीटर दूर फतेहपुर के चौडगरा के एक गांव में शादी की इसी पवित्र रस्म को तार तार करने का काम जब पिता ने किया तो बेटी उसमें दीवार बनकर सामने खड़ी हो गयी और फिर मूकदर्शक समाज को भी इस हरकत से शर्मसार होना पड़ा।
फतेहपुर के चौड़गरा क्षेत्र के कटरी मंजरे भाऊपुर का है जहां एक 11 साल की लड़की की शादी का आयोजन किया जा रहा था वो भी 28 साल के एक लड़के के साथ, लेकिन लड़की अभी पढ़ना चाहती थी और अपना जीवन सवारना चाहती थी लेकिन बाप की जबरदस्ती के आगे वो कुछ बोल नहीं पा रही थी। जब बाप ने किसी तरह बेटी की शादी तय कर दी और शादी के लिए बारात का आना तय हो गया। सोमवार की शाम जब बेटी की बारात घर में पहुच गई तो उसने विरोध करना शुरू किया लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। हलांकि बहादुर लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए 112 नंबर डायल कर दिया और पुलिस को अपने ऊपर होने वाली जाजदती के बारे में सुना ड़ाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले पूरे मामले को समझा और लड़की से जानकारी ली। पुलिस के सिपाहियों के बी होश उड़ गए जब उन्होने नाबालिग बेटी की बात सुनी। 11 साल की अंजू ( काल्पनिक नाम) ने पुलिस अंकल को पूरी दास्तान सुनाई और बताया कि किस तरह नशे की हालत में उसके पिता ने उन्नाव के रहने वाले 28 साल के एक लड़के से उसकी शादी तैय कर दी लेकिन वो अभी स्कूल में पढ़ना चाहती है और पढ़ कर समाज के लिए कुछ काम करना चाहती है। लड़की की इन बातों को सुनकर पुलिस कर्मियों की आंखों में आंसू आ गये और उन्होने शादी के आयोजन को रुकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में दुल्हे रोहित को नाबालिग से शादी के मामले में हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहंचे थाना प्रभारी जेपी उपाध्याय ने लड़की और लड़के के पक्ष को भी पूछताछ के लिए थाने में बैठाया हैं।
इस तरह के मामले से समाज का एक विक्रत चेहरा सामने आता हैं जिसमें लड़की के साथ परिवार के सदस्यों ने ही अत्याचार करने की पहल की है और इस तरह की घटनाओं को समाज में जगरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है।