कानपुर के अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर 108 तरह की जांच

निशंक न्यूज

कानपुर। शहर में स्थित कांशीराम अस्पताल अब मंडल का ऐसा अनोखा अस्पताल बन गया है जहां मरीज को एक रुपये के पर्चे पर ही अपने खून की 108 तरह की जांच कराने की सहूलियत मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में अब मरीजों को एक ही छत के नीचे दर्जनों जांचों की सुविधा मिल जाएगी। इससे गरीब वर्ग के लोगों को बहुत फायदा हो सकता है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बुधवार को अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री की मंशा हो रही साकार

जिलाधिकारी ने कहा यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उस मंशा को साकार कर रही है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध कराई जानी हैं। डीएम ने कहा कि लैब के साथ ही प्राईवेट रूम मरीजों को सिर्फ पांच सौ रूपये में उपलब्ध कराये जाने का प्रयास भी सीएमएस कर रहे है। अब 108 प्रकार की अत्याधुनिक जांचें एक ही स्थान पर होगी। यहां पर सभी जांचे न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। विशेष रूप से गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।जिलाधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जो अब लोगों को प्राइवेट क्लीनिक से निर्भरता कम होगी।

कम होगी प्राइवेट क्लीनिकों पर निर्भऱता

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि “जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में संतोषजनक प्रगति हो रही है और विभाग लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह लैब जनपदवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब 108 प्रकार की अत्याधुनिक जांचें एक ही स्थान पर, न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। विशेष रूप से गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जो अब लोगों को प्राइवेट क्लीनिक से निर्भरता कम होगी।

उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब अब कानपुर नगर ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल के नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान बनेगी।

IPHL लैब की प्रमुख विशेषताएं

* कम रक्त सैंपल से अधिकतम जांच

• 24×7 संचालन लैब से रिपोर्ट 2–3 घंटे में भी उपलब्ध होगी

• पीएचसी व सीएचसी तक रिपोर्टें तत्काल भेजी जा सकेगी जिससे सटीक निदान व त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप संभव होगा। इस लैब से

सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं से ₹1 ओपीडी पर्ची से शुरुआत होगी 108 प्रकार की जांचे जो बाहर प्राइवेट में ₹25,000 तक की होती है वो अब न्यूनतम शुल्क पर आसानी से आन लाइन उपलब्ध होगी।

जीएसवीएम के प्राचार्य संजय काला

हैलट में अब मरीज को बेड पर ही मिलेगी जांच की सुविधा

कानपुर। अब मरीज के तीमारदारो को जांचे कराने के लिए इधर उधर नही भटकना पडेगा और न ही लम्बी लाइन लगाने की जरूरत पडेगी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला के प्रयास से आई नई एडवांस मशीन “पैथ फास्ट” के आने से अब जहां पर मरीज भर्ती होगा उसकी सभी जांचे वहीं पर हो जायेगी। प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि यह मशीन 40 जांचे करने में सक्षम है साथ ही ओटी में बहुत ही सहायक के रूप में काम करेगी।

जल्द मिलेगी हार्ट-किडनी व लिवर की सही जानकारी

नई अत्याधुनिक मशीन “पैथ फास्ट” के बारे में प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि यह सी आर एस फंड से आधुनिक मशीन है जो मरीज के हार्ट ,किडनी और लिवर फेलियर जैसी बीमारी की जानकारी तुंरत ही उपलब्ध करायेगी। बीमारी की जानकारी मिलने पर डॉक्टरो को इलाज करने और मरीज की जान बचाने का समय मिल सकेगा और समय पर उपचार देकर मरीज की जान बचायी जा सकेगी। “पैथ फास्ट” मशीन से अब मरीजो की जांच उनके बेड तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह “पैथ फास्ट” मशीन 40 जांचे कर सकती है। यह मशीन ओटी ( आपॅरेशन थेयेटर) में भी बहुत कारगर साबित होगी। ओटी में ऑपरेशन करते समय कई जांचो को तुंरत ही बता कर आपरेशन करने में सहायक सिद्ध होगी। यह मशीन मरीजो के लिए किसी वरदान से कम नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *