दीपक कश्यप
निशंक न्यूज़ .
देश में सभी नेशनल हाईवे पर वाहनों के लिए (FASTag
) 1 दिसंबर, 2019 से अनिवार्य कर दिया जाएगा। (FASTag) एक (RFID
) (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेसन) बेस्ड टेक्नोलॉजी है जिससे ग्राहक नकद या कार्ड पेमेंट के लिए रुके बिना इलेक्ट्रॉनिक तरीके से टोल पेमेंट कर सकता है। वाहन के विंडशील्ड पर (RFID) कार्ड लगेगा और इसके जरिए टोल गेट पर चार्ज अपने आप कट जाएगा। (FASTTAG) की प्रक्रिया काफी तेज है और वाहन को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और टोल पेमेंट हो जाएगी। टोल पेमेंट( FASTag) से जुड़े प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से काट ली जाएगी।
अभी तक अगर आपने अपने वाहन में फास्टैग नहीं लगाया है तो आप अपने नजदीकी टोल टैक्स में लगे कैंप की मदद से इसे हासिल कर सकते हैं। वाहन से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके आसानी से फास्टैग ले सकते हैं।