सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान…40 लाख मुस्लिमों को मौलवियों ने मरवाया
निशंक न्यूज
उन्नाव। सांसद साक्षी महाराज का एक विवादित बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि अब तक 40 लाख मुस्लिमों का कत्ल किया जा चुका है। इन मुस्लिमों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व बजरंग दल के लोगों ने नहीं, बल्कि कलमा पढ़कर मौलवियों ने मरवाया है। हालांकि निशंक न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। साक्षी धाम में जन्माष्टमी समारोह के दौरान वायरल वीडियो में सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ताजिया निकलता है तो उसमें कहा जाता है कि हाय हुसैन हम न हुए। उन्होंने कहा हुसैन को मारने वाला कौन था। हुसैन की हत्या तो कर्बला की धरती पर कुरान की आयतें पढ़कर की गई थी। सांसद ने कहा कि जो लोग तालिबानी सोच रखते है वह धरती के दुश्मन हैं। जो अफगानिस्तान से भगा दिया गया वो भारत में आ गया। भगवान ऐसा न करे कि यदि भारत से भगा दिया गया तो समुद्र में डूबकर मरने के अलावा कोई और जगह नहीं होगी। इसलिए हमारा देश स्वतंत्र रहे और आजाद रहे। इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें।