वाहन क़ी टक्कर से सर्राफ़ा व्यापारी की मौत, जेब में मिले काग़ज़ से हुई शिनाख्त

0
105

निशंक न्यूज़

अमृतांश बाजपेई


-दुकान बंद कर घर जाते समय हुई घटना

-वाहन का नहीं लगा सुराग

जेब से मिले कागजों से हुई शिनाख्त


तिर्वा : बुधवार डर शाम दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को इंदरगढ़ रोड पर बछज्जापुर गांव के सामने वाहन ने टक्कर मार दी। इससे व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तलाशी ली, तो जेब से निकले कागजों से शिनाख्त हुई है। वाहन का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


कस्बे के लोहिया नगर, रामलीला मैदान निवासी 30 वर्षीय मोहित गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता सर्राफ की दुकान इंदरगढ़ के बेलामऊ सरैया गांव में रखे थे। रोजाना बाइक से दुकान आने-जाने के लिए 10 किमी का सफर करते थे। बुधवार देर शाम दुकान बंद कर बाइक से वापस घर जा रहे थे। इंदरगढ़-तिर्वा रोड पर बच्छजापुर गांव के सामने पहुंचते ही बाइक में सामने से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक समेत रोड किनारे खाई में गिर गए। राहगीरों ने देखा तो बचाव की कोशिश की। खाई से बाहर निकाला। हालत गम्भीर होने से जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोहित ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने जेब की तलाशी ली, तो आधार कार्ड समेत अन्य कागज मिले। इससे शिनाख्त हो सकी। जानकारी स्वजन को दी गई और शव मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रख दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि वाहन का सुराग नहीं लगा। जांच कराई जा रही। जल्दी ही चालक व वाहन का पता लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।