वाराणसी पहुंची वैक्सींन की दूसरी खेप

0
227

15 पैकेट में कुल एक लाख 80 हजार वैक्‍सीन के डोज शामिल

निशंक न्यूज

वाराणसी कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को वाराणसी पहुंच गई। विस्तारा एयरलाइंस के विमान से 11:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आई वैक्सीन को एयरपोर्ट से लेकर अधिकारी शहर की ओर रवाना हो गए। विमान से आए 15 पैकेट में कुल एक लाख 80 हजार वैक्‍सीन के डोज शामिल हैं।

कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को दोपहर में वाराणसी पहुंच गई। एयरपोर्ट पर वैक्सीन आने से पूर्व ही संयुक्त निदेशक अंशु सिंह, एसपी प्रोटोकाल अनुराग, एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर, नोडल अधिकारी डॉक्टर शेर मोहम्मद, कार्गो उप महाप्रबंधक काशीनाथ यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। वाराणसी से वैक्‍सीन की यह डोज पूर्वांचल के अन्‍य जिलों में भी भेजी जाएगी। मुंबई से वैक्सीन लेकर विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 621 दोपहर 11.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आया। विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीआईएसफ और एयरपोर्ट के अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन के पैकेट को कार्गो टर्मिनल में लाया गया। टर्मिनल में जांच पड़ताल करने के बाद वाहन में लोड कर अधिकारियों की देखरेख में शहर भेजा गया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पहली खेप में 15 पैकेट वैक्सीन आयी हैं, जिसमें करीब 1 लाख 80 हजार डोज शामिल हैं।