वेद गुप्ता /प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़
कानपुर : प्रधान मंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ नगर निगम में पार्षदों को भाजपा अध्यक्ष सुनील बजाज ने शपथ दिलाई इस अवसर पर महेंद्र शुक्ल,अमित पांडेय,सौरभ देव,नवीन पंडित,निर्मल मिश्र,जितेंद्र सचान,कौशल मिश्र,नामित मिश्रा,मंजीत सिंह,गुरुं नारायण,संतोष शुक्ल,अनुज बाल्मीकि,नीरज बाजपेयी, वीरेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

आज नगर निगम में उप सभापति के पद के लिए अनूप मिश्रा पार्षद बसंत बिहार को सर्व सम्मति से चुना गया ,जिन्हें उपस्थित सभी पार्षदों माला पहना कर स्वागत किया