वेद गुप्ता /प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़
कानपुर: नववर्ष के अवसर पर नागरिकों ने अपनी सुरक्षा में 24 घन्टे तैनात रहने वाले वाहनों के साथ सेल्फी ली

शनिवार को जेड स्क्वायर मॉल में एक टू व्हीलर एक व फोर व्हीलर पीआरवी सजवाकर लोगों के लिये जनता दर्शन के लिये रखी गई थी। जिसमें वहां आने जाने वाले बच्चे, महिलाएं तथा पुरुषों ने सेल्फी ली। लोगों ने पीआरवी व कमिश्नरेट पुलिस को सराहा।