निशंक न्यूज
झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन से युवती को डरा धमकाकर मेडिकल कालेज कैम्पस में ले जाकर पीआरडी जवान द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जीआरपी ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर पीड़िता को उसके कब्जे से मुक्त कराया।
सीओ जीआरपी नईम खां मंसूरी ने बताया कि कानपुर निवासी एक दंपति रोडवेज बस से रात 12 बजे झांसी आये थे। दोनो हैदराबाद जाने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी सीपरी बाजार निवासी पीआरडी जवान सरमन पाल आया और दोनों को डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर ले गया। रास्ते मे मारपीट कर पति को उतार दिया और पत्नी को मेडिकल कालेज कैम्पस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर पीड़िता के पति ने जीआरपी थाना जाकर पूरी घटना बताई। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने आरोपी की तलाश की। लगभग तीन बजे सुबह आरोपी को युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।