निशंक न्यूज
झांसी। अलीगढ़ में जहरीली शराब से 26 मौतों के बाद पूरे यूपी में नकली शराब को लेकर छापा मार अभियान चल रहा है। इस बीच झांसी में ऐसे मामले सामने आये, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। यहां सीपरी बाजार और मऊरानीपुर क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश दी तो दोनों जगहों पर हैंडपंप लगे मिले।
पुलिस ने उनका हत्था चलाया तो शराब निकलने लगी। शराब माफिया ने जमीन के नीचे टंकी दबा रखी थी। जिस पर हैंडपंप लगा रखा था। दोनों जगहों पर 1720 लीटर शराब बरामद हुई।
शनिवार को आबकारी टीम ने मऊरानीपुर के देवरी गांव में जब दबिश दी तो पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला। लेकिन पठा गांव में पुलिस की वहां लगे एक हैंडपंप पर नजर गई, उसे चलाया तो पानी की जगह शराब निकलने लगी। इसके बाद पुलिस ने उस जगह खुदाई कराई। जमीन के नीचे पानी की टंकी दबी हुई थी। जिसमें 70 लीटर शराब थी।
पुलिस ने बताया कि जमीन के अंदर टंकियों में कच्ची शराब स्टोर करके रखते हैं और जरूरत के अनुसार हैंडपंप चलाकर निकालते हैं। पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया। इसके साथ पुलिस ने शराब बनाने वाले अन्य उपकरणों को भी नष्ट किया।
थाना सीपरी बाजार के गांव पाड़री में पुलिस ने आबकारी टीम के साथ दबिश दी तो यहां भी शराब उगलने वाला हैंडपंप मिला। यहां 1650 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 9000 किलोग्राम लहन (शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाला पदार्थ) नष्ट किया गया। साथ ही 2 भट्ठियां जेसीबी लगाकर नष्ट की गई।
इसके अलावा पुलिस ने गोरामछिया में दबिश देकर 2000 किलोग्राम लहन बरामद किया। जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया, साथ ही 300 लीटर कच्ची शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन ने रविवार सुबह तक 26 मौत की पुष्टि की है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि मौत का आंकड़ा 50 तक पहुंच चुका है। मृतकों में लोधा और खैर इलाके के अंडला, करसुआ, हैवतपुर गांव और जवा थाना क्षेत्र के छेरत गांव के लोग शामिल हैं। इन चार गांव के लोगों ने ठेके से गुरुवार की शाम शराब खरीदकर पी थी।