जेएमडी परिवार के भंडारे में जुटे हजारों लोग,आनंदेश्वर मंदिर का श्रंगार

निशंक न्यूज।

कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर परिसर में जेएमडी परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में कानपुर के सांसद सहित हजारों भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बाबा आंनंदेश्वर का भव्य श्रंगार कराया गया। सुबह से जुटे लोग देर शाम श्रंगार होने तक यहां जुटे रहे।

हर वर्ष किया जाता है भंडारा व भव्य श्रंगार

अपनी खोजी खबरों के साथ ही लोगों को न्यूज चैनल के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जोड़ने वाली जेएमडी न्यूज द्वारा हर वर्ष परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन करने के साथ ही बाबा आनंदेश्वर का भव्य श्रंगार कराया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष रविवार को 16 नवंबर को भंडारे का आयोजन किया गया।

सुबह के नाश्ते से शुरू हुआ भंडारा

भंडारे की शुरुवात सुबह चाय पकौड़ी ब्रेड के साथ की गई मंदिर में आये सभी भक्तों को चाय नास्ता कराने के बाद पूड़ी सब्जी छोले चावल वितरण शुरू किया गया। इस अवसर पे भण्डारे में मंदिर पे आये सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कानपुर लोक सभा सांसद रमेश अवस्थी,बार काउंसिल उपाध्यक्ष अनुराग पांडे, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई,महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे, मंत्री शिवराज साहू पत्रकार रवि शर्मा, समर्थ शुक्ला, अमित गुप्ता, नीरू मिश्रा सहित भारी संख्या में आम लोगों जाजनीति से जुड़े लोगों तथा पत्रकारों ने यहां पहुंचकर बाबा आनंदेश्वर तथा मां गंगा के दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किया।

यह लोग भी रहे मौजूद

जेएमडी ग्रुप के चेयरमैन संजीव दीक्षित ने वहा आये हुए सभी श्रद्धालुओ का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर जेएमडी ग्रुप के निदेशक दीपचंद्र दीक्षित, विकास दीक्षित अमित दीक्षित, गौरव दीक्षित, शुभम दीक्षित, अक्षय दीक्षित, कालिंद्री तिवारी बाबा, विनीत मिश्रा आदि ने यहां पहुंचे लोगों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *