निशंक न्यूज
चालीस दुकान में एक बार फिर नगर निगम का बुलडोजर चला। 40 दुकान स्थित फल मंडी से लेकर शनि देव मंदिर चौराहे तक रोड पर लगी दुकानों को नगर निगम ने गिराया वहीं कुछ दुकानों के चालान किया
नगर निगम का बुलडोजर आता देख दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकान टट्टर हटाने शुरू कर दिए जो दुकानदार रोड पर दुकान लगाए मिले नगर निगम ने उनका ₹2000 से लेकर ₹5000 तक का चालान किया वह आगे से दुकान रोड पर न लगाने की चेतावनी दी
