एएचएम डफरिन महिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड के 5 ऑक्सीजन प्लांट का किया गया उद्घाटन

0
218

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। नवरात्रि का पहला दिन कई मायनों में बना एक यादगार दिन एएचएम डफरिन महिला चिकित्सालय कानपुर नगर में पीएम केयर्स फंड द्वारा प्रदत्त 1000 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी विशिष्ट अतिथि कानपुर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, सलिल विश्नोई (सदस्य विधान परिषद) द्वारा किया गया।