आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने पर पति, सास ससुर को ग्वालटोली पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
120

वेद गुप्ता/ प्रभात त्रिपाठी
निशंक न्यूज़

कानपुर। बहू का दहेज के लिए उत्पीड़न करना और आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। थाना ग्वालटोली पुलिस पकड़े गये मृतका के पति, सास और ससुर से पूछताछ कर रही है।
बीती 21 अगस्त को ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाली गुलआफसा अजमेरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। कार्यवाही करते हुए थाना ग्वालटोली पुलिस ने मुकदमें में वांछित मकबरा ग्वालटोली निवासी पति शफीक, ससुर अब्दुल सत्तार और सास महरून्निशा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर दीक्षित, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0 अरविन्द कुमार,उ0नि0 राजीव कुमार,का0 केतन,का0सुनील कुमार,का0सूर्य प्रकाश,का0अनुज कुमार,म0का0 कविता पटेल,म0का0अनुपम यादव शामिल रहे।