हैलट अस्पताल में आज बुजुर्ग तीमारदार महिला को अपना शिकार तलाश रही टप्पेबाज महिला ने अपना आसान शिकार बनाया। हैलट पुलिस ने बुजुर्ग महिला से तहरीर लेकर टप्पे बाज महिला की तलाश कर रही है। थाना स्वरूप नगर हैलट अस्पताल में आज थाना महाराजपुर गांव लालपुर निवासी श्रीमती (70 )अपने पुत्र ओमप्रकाश को भर्ती कराने बेटे प्रमोद बहू प्रीति के साथ हैलट हॉस्पिटल आई थी। बुजुर्ग महिला श्रीमती ने बताया कि बेटे प्रमोद और बहू प्रीति ओम प्रकाश को इमरजेंसी में अंदर दिखाने गए थे। मां श्रीमती इमरजेंसी गेट के पास बैठी हुई थी। तभी उनके पास एक महिला आई और इलाज के लिए ₹5000 नगद ₹80000 बाद में देने की बात कहकर अस्पताल के पीछे ले गई। जहां जहरीला पदार्थ सुंघाकर श्रीमती के कान के बाले, गले में पहने हुआ सोने का लॉकेट, ₹5000 लेकर गायब हो गई। कुछ समय बाद जब टप्पेबाज महिला वापस नहीं आई तब पीड़ित महिला भागकर अपने बेटे के पास इमरजेंसी पहुंची और सभी को जानकारी दी। जिसके बाद बेटे बहू हैलट चौकी पहुंचे जहां पर मौजूद सिपाहियों ने जाने का कष्ट ना करते हुए बुजुर्ग महिला को चौकी बुलाने की बात कही।जिसके बाद महिला पुलिस चौकी पहुंची और अपने साथ हुई टप्पे बाजी की तहरीर दी।