हैंडपंप का पानी पीकर 80 लोग बीमार

0
315

अस्पताल पहुंचे 40 मरीज, जिलाधिकारी ने दिये पीड़ितो के उचार करने के निर्देश

निशंक न्यूज।

महोबा । जनपद के पलका गांव में हैंडपंपों का पानी पीकर करीब 70-80 लोग अचानक बीमार पड़ गए। पेट दर्द और उल्टी शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई और 40 लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर उपचार शुरू कराया गया है। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ को स्वास्थ्य टीम भेजकर पीडि़तों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

पलका गांव में रहने वाली 18 वर्षीय निर्मला पुत्री काशीराम तेज पेट दर्द की शिकायत पर मंगलवार की रात जिला अस्पताल पहुंची तो उसका उपचार किया गया। बुधवार की सुबह से गांव में लोगों को उल्टियां और तेज पेट दर्द होने से अफरा तफरी मच गई। करीब 70-80 लोग बीमार पड़ गए। प्रधान ब्रजलाल ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी तो दस एंबुलेंस गांव आईं। 30 वर्षीय रानी, 15 वर्षीय आनंद, 60 वर्षीय देशरानी, 55 वर्षीय रामआसरे, तुलसारानी, 3 वर्षीय मनीष, 25 वर्षीय रती, 22 वर्षीय हेमलता सहित 40 लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएमएस डा. आरपी मिश्रा की देखरेख में पीडि़तों का उपचार शुरू हुआ।