निशंक न्यूज।
कानपुर। थाना फीलखान क्षेत्र में आज एक हीरा कारोबीरी की कम्पनी पर सीबीआई ने छापा मारा।
कानपुर थाना फीलखाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्पना प्लाजा में सीबीआई ने छापा मारा। बताते चले की फ्रास्ट इन्डिया नामक कम्पनी जो हीरों का कारोबार करती है। इसके मालिक सुजय देसाई और उदय देसाई हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी कम्पनी ने करीब पांच हजार करोड़ की हेराफेरी की है जिसके चलते आज सुबह से ही सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की। हालांकि छापेमारी के बारे में पूछने पर सीबीआई जांच टीम ने कुछ भी बताने से इनकार किया पर बातचीत के दौरान यह साफ हो गया है की सीबीआई ने छापे की बड़ी कार्यवाही की है।