हीन भावना से बचें कमजोरियों को दूर करने का त्वरित प्रयास करें

0
366

निशंक न्यूज।

कानपुर। जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ. मजहर अब्बास नकवी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह की हीन भावना से अपने को बचाएं और अपनी कमजोरियों को दूर करने का त्वरित प्रयास करें। जीवन में सफलता के लिए यह प्रयास एक सूत्र की तरह हमेशा काम करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इंटर तक की सभी शिक्षा बोर्डों का पाठ्यक्रम समान करने पर कार्य कर रही है जिससे की यूपी बौर्ड और अन्य बोर्डों से निकले छात्रों में हर विषय के ज्ञान की समानता सामने आयेगी। जिससे छात्रों में बहुत कुछ हीन भावना पनपने के कारणों का समापन हो जायेगा। छात्रों को चाहिए की वह इंटर मीडिएट के बाद अपनी नौकरी आरंभ करने की कोशिश करें। जिससे की ग्रेजुएशन या विषय विशेषज्ञता हासिल होने तक वे नौकरी के एक अच्छे मुकाम पर खड़े होंगे। जिसका उन्हें भविष्य में लाभ मिलेगा।

कैरियर काउंसलर और अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. मजहर अब्बास नकवी छात्रों को अपना कैरियर बनाने के लिए महात्वपूर्ण टिप्स दे रहें हैं देखें वीडियो में-