हादसे में विधायक जी हुए घायल…..

0
791

निशंक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ से एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस नोएडा अपने आवास जा रहे भोगनीपुर विधायक की कार नोएडा से ठीक पहले रघूपुरा कोतवाली क्षेत्र में कई कुलाटे खाकर हाईवे की दूसरी ओर जा गिरी। हादसे में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए। दो गनरों को भी काफी चोटें आई हैं। कार में कुल सात लोग सवार थे। घायलों को नोएडा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भोगनीपुर विधानसभा से विधायक विनोद कटियार का नोएडा सेक्टर 51 में आवास है। रविवार को लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की बेटी अनन्या के विवाह समारोह में शामिल होने विधायक रविवार रात लखनऊ गए थे। देर रात वह फाच्र्यूनर कार से वापस नोएडा लौट रहे थे। कार में पांच गनर, चालक व विधायक थे। भोर में लगभग चार बजे नोएडा से लगभग बीस किमी. पहले ही कार अनियंत्रित हो गई। हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर कार कई कुलाटे मारते हुए दूसरी ओर हाईवे की लेन कर जाकर पलट गई। हादसे में विधायक, गनर सतेंद्र पटेल व रामजी कटियार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य कार सवार मामूली तौर पर चुटहिल हुए। सभी को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि दुर्घटना में विधायक को कंधे, कमर व पीठ में चोट लगी है। हालाकि वह खतरे से बाहर हैं।