हादसे में दाे बेटियों समेत मां की माैत, पिता गंभीर

0
1010

निशंक ब्यूरो 

फतेहपुर – खखरेड़ू कस्बा स्थित सीएचसी के सामने गिट्टी-सरिया लादे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मां व मासूम दो बेटियों की मौत हो गई। बाइक चला रहे पति को गंभीर चोट आई है। बलवंतपुर थाना खखरेड़ू गांव निवासी रामप्रताप गुप्त, अपनी पत्नी मीना देवी, दो मासूम बेटियां लक्ष्मी देवी ढाई वर्षीय सोना देवी को बाइक पर बिठाकर ससुराल उमरा थाना कोतवाली खागा जा रहे थे। खखरेड़ू कस्बा स्थित सीएचसी गेट के नजदीक गिट्टी-सरिया लादे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को खागा सीएचसी भिजवाया। रास्ते में चार वर्षीय लक्ष्मी देवी, ढाई वर्षीय सोना देवी तथा बच्चों की मां मीना देवी की मौत हो गई। बाइक चला रहे रामप्रताप गुप्त की हालत नाजुक बनी हुई है। सीएचसी में चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी है। खागा कोतवाली व खखरेड़ू थाने का पुलिस फोर्स सीएचसी पहुंच गया है।