हमीरपुर से लाया गया था मौत का सामान, जानिए क्यों

0
238

कानपुर के बिधनू में सोमवार को हुई थी एक की मौत

दैमार बम की तलाश में कानपुर पुलिस का हमीरपुर में छापा

कई स्थानों पर बनाया जा रहा है मौत का सामान

विवेक वाजपेयी

निशंक न्यूज

कानपुरः बिधनू थानाक्षेत्र में युवक की मौत का कारण बना बारूद पड़ोसी जनपद हमीरपुर से लाया गया था। हमीरपुर में कई स्थानों पर मौत का सामान खुले आम बनाया जा रहा है। सटीक जानकारी पर कानपुर पुलिस ने मंगलवार को हमीरपुर के कई स्थानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप  से बनाए जा रहे दैमार बम तथा अन्य विष्फोटक बरामद किया। एक महिला सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कानपुर में विष्फोटक भेजने का आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

बताते चलें कि सोमवार की शाम कानपुर नगर के बिधनू थानाक्षेत्र में स्थित दिवेदी नगर में अवैध रूप से एकत्र किये गए दैमार बम (सुतली बम) के फट जाने से सागर नाम युवक की मौत हो गई थी तथा प्रखर साहू नाम का युवक घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में दैमार बम तथा अन्य सामग्री बरामद की थी।

 पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो घायल प्रखर साहू की हालत में सुधार होने पर पुलिस ने उससे पूछतांछ की तो सामने आया कि जिन बमों से विष्फोट हुआ वह बम हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बा निवासी शाहरुख लेकर आया था। इसके बाद एसएसपी अनंत देव तिवारी के निर्देश पर कानपुर पुलिस ने तुरंत ही हमीरपुर गई और वहां की पुलिस को साथ लेकर सुमेरपुर कस्बे ईदगाह मोहल्ला निवासी शाहरुख के घर छापा मारा। जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में बारूद,बने अधबने सुतली बम, कंकर,मिट्टी आदि सामान मिला। पुलिस के छापा मारने के पहले ही शाहरुख यहां से भाग निकला पुलिस ने उसके मिलने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

जांच को भेजे जाएंगे नमूने

 पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बिधनू तथा हमीरपुर से बरामद विष्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर नमूना भर कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।