कानपुर | शुक्रवार को पनकी मंदिर में हनुमान रसोई का उद्घाटन किया गया| यह रसोई दिव्यांगों और गरीब लोगों के लिए निशुल्क होगी| इसका आयोजन पंनकी महंत श्री कृष्ण दास जी और अजीत सक्सेना जी के द्वारा किया गया| इसमें मुख्य अतिथ के रूप में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमै एवं हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के साथ गोविन्द नगर विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी, भूतपूर्व विधायक सतीश निगम,अनूप पचौरी, मनोज सिंह, राष्ट्रीय कवि हेमंत पांडेय, मनोज कुशवाहा, बृजेश मिश्र, रवि श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, राजेश शुक्ल, योगेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे| इसके अलावा डॉ शरद बाजपेई, महंत रमाकांत दास, अरुण पुरी, गोल्डन बाबा सभासद दिनेश बाजपेई भी कार्यक्रम में मौजूद रहे| इस मौके पर राजू श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम में अपनी मदद पूर्ण रूप से करते रहेंग| हर तरीके के दिव्यांगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था में आम जनता से भी मदद की अपील की|
