हथियारों के ज़खीरे को देख जब पुलिस के उड़े होश !

0
344

विकास वाजपेयी
आखिर ये तस्कर प्रदेश में करना क्या चाहते थे ? क्या इन हथियारों का प्रयोग करके उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना थी ?
ये कुछ ऐसे ही सवाल है जिसने संडीला पुलिस का सर चकरा दिया है । मामला है हरदोई के संडीला क्षेत्र का जब पुलिस ने खुफिया विभाग की इनपुट के आधार पर छापेमारी की और पुलिस की इस टीम को 1 या 2 नहीं बल्कि 23 अवैध हथियारों का जखीरा मिला और साथ मे भारी मात्रा में उसके साथ की गोलियां भी बरामद हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की गई इस कार्यवाही में 5 शातिर अपराधी भी गिरफ्तार किए गए।
विगत काफी दिनोें से उत्तर प्र्रदेश #stf को अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जानकारी एकत्र के दौरान ख़बरियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सोमवार को असलहा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 सक्रिय सदस्य, मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद से आने वाले अवैध असलहा की लेन-देन हेतु सण्डिला रेलवे स्टेषन के पास जनपद-हरदोई में एकत्र होने वाले है। इस सूचना को विकसित करते हुये टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचकर घेराबन्दी कर सभी अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने हथियारों के जखीरे को देखा। गिरफ्तार अभियुक्त आकाश डाबर ने पूछताछ पर बताया कि वह मध्य प्रदेष के खण्डवा व उसके आस पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध असलहे (पिस्टल) तैयार किये जाते है, उनसे एकत्रित करके उ0प्र0, म0प्र0, हरियाणा, व मुम्बई (महाराष्ट्र) आदि प्रदेषों के अवैध असलहा तस्करों को भारी मुनाफा लेकर ‘सप्लाई’ करता है। वह इन पिस्टलों को कागज के गत्ते में टेप से पैककर बैग में रखकर ट्रेन के माध्यम से ले आता था। पूछताछ पर यह भी बताया कि अब तक इस प्रकार बड़ी संख्या में पिस्टलों की आपूर्ति कर चुका है। आकाश के दूसरे साथी सौरभ यादव ने बताया कि वह आकाष डाबर व मुगेर (बिहार) से अवैध असलहे (पिस्टल) की तस्करी करने वाले लोगों से पिस्टल मंगाकर पूर्वी व पष्चिमी उ0प्र0 के हरदोई, लखनऊ, बरेली, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, मऊ, बलिया, वाराणसी, भदोही, जौनपुर व प्रयागराज आदि जनपदों में अपने ‘कैरियर’ के माध्यम से मुनाफा लेकर बेच देता है। इस मामले में पुलिस की टीम ने आजमगढ़ के केहर सिंह यादव, सद्दाम व गौरव मिश्र को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने जानकारी में बताया कि अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सण्डिला, जनपद-हरदोई में दाखिल कर उनके विरूद्ध धारा-3/25 आम्र्स एक्ट में अपराध पंजीकृत कराया गया है।