हत्या के आरोप में शव सड़क में रखकर लगाया जाम

0
270

निशंक न्यूज।

बांदा।  शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरनगर निवासी बिजली मिस्त्री की गुरुवार रात बबेरू कस्बे के ग्राम हरदौली के पास सड़क में घायल पड़े मिलने के बाद सीएचसी में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे परिजनों ने कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला पावर हाउस के पास शव सड़क में रखकर जाम लगा दिया। मृतक के पुत्र सुरेश व अन्य स्वजनों का आरोप था कि बबेरू के दो व्यक्ति उन्हें अपने साथ बाइक में ले गए थे। उन्होंने रास्ते में उनकी हत्या कर दी है। पुलिस को तहरीर देने पर हत्यारोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी करने के साथ उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाए। सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व सीओ सिटी आलोक मिश्रा के आश्वासन देने पर करीब डेढ़ घंटे बाद स्वजनों ने शव सड़क से उठने दिया। इसके बाद सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।