स्टाफ नर्सो ने काम काज ठप

0
894

मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सो ने वेतन न मिलने पर किया धरना प्रदर्शन।

छुट्टी की भी कर रही मांग ।नई कम्पनी पांच माह से नही दे रही वेतन।

एंकर-बाँदा मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्सो ने आज काम काज ठप कर नई कम्पनी पर पिछले पांच माह से वेतन न दिए जाने को लेकर मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया।साथ ही छुट्टी न दिए जाने को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया।स्टाफ नर्सो ने कम्पनी द्वारा रजिस्टर भी जब्त किए जाने की बात कही।त्योहारों के नजदीक स्टाफ नर्सो द्वारा कामकाज ठप किये जाने के कारण दूर दराज से आए मरीजो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।