महेश सोनकर
कानपुर । नवाबगंज में जुगल देवी इंटर कॉलेज में नवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 9:00 बजे बच्चे क्लास में पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई । छात्र को पंखे से लटकता देख पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी परिजनों सहित पुलिस को दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर और नवाबगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल की
सचेंडी भीमसेन निवासी मृतक छात्र के चाचा आशीष प्राइवेट कर्मचारी हैं। आशीष ने बताया कि बड़े भाई कामता प्रसाद कमल गोंडा में सरकारी टीचर है । बेटा आशुतोष कमल (16) नवाबगंज के जुगल देवी इंटर कॉलेज में नवीं का छात्र था। सोमवार को स्कूल द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि बेटे की अचानक तबीयत खराब हो गई है और वह अपने बेड पर लेटा है ।जानकारी मिलते ही परिजन जब स्कूल पहुंचे तो बेटे का शव पंखे से रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहा था। बेटे का शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों नें स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उनको बेटे की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी और यहां पर बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। और साथ में रहने वाले बच्चों से भी गहनता से पूछताछ कर रही है क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर का कहना है कि साथ मे रहने वाले बच्चो और स्कूल के टीचरों से भी पूछताछ की गई है जल्द ही छात्र के सुसाइड की वजह पता चल सकेगी।