कानपुर । मंगलवार को नौबस्ता चौराहे के थोड़ा सा पहले केडीएमए स्कूल की बस संख्या यूपी 78 bt AE 6915 ने आ रही बोलेरो जीप संख्या यूपी 35 AE 1740 मैं जोरदार टक्कर मारी जिसमें एक स्कूल प्रिंसिपल बैठी हुई थी उनको कुछ चोट आई और बस ड्राइवर अपनी बस तेजी से भगा कर ले गया बाद में उन लोगों ने उसको पकड़ा और उसकी बस की फोटोग्राफ खींची और वह बस ड्राइवर उनसे अभद्रता करने लगा और करते हुए भाग गया तेजी से स्कूल प्रिंसिपल महोदयॉ ने पुलिस 112 नंबर पर डायल करके सूचना दी