स्कूल जाती छात्रा को ट्रक ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने फूंका ट्रक

0
993

विकास वाजपेयी
फतेहपुर : शनिवार की सुबह स्कूल को निकली छात्रा को गिट्टी ले जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया। हालांकि क्षेत्रीय लोगों की मदद से पुलिस ने छात्रा को कानपुर के हैलेट अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जिसकी रास्ते मे मौत हो गई। मृत्यु की सूचना पर सदर कोतवाली के पास जमा भीड़ ने ट्रक में आग लगा कर सड़क जाम कर दी। लोगो का आरोप है कि क्षेत्र में ट्रैफिक की उचित व्यवस्था न होने से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के पहुँचने के बाद उग्र भीड़ को ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के अस्वासन के बाद जाम हटवाया जा सका।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली पुलिया के समीप गिट्टी लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा को कुचल दिया हालांकि घायल छात्रा की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई जिससे गुस्साई भीड़ ने जाम लगाकर ट्रक में लगा लगा दी। जिससे हड़कंप मचा रहा। अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव के नेतृत्व में सीओ सिटी कपिलदेव मिश्र, एफएसओ व शहर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। दमकल टीम ने ट्रक के अगले हिस्से में लगी आग को बुझाया। उसके बाद गुस्साई भीड़ हट गई। 
गाजीपुर थाने के मलाका गांव निवासिनी 15 वर्षीय शीलू पाल शहर स्थित एक कालेज में हाईस्कूल की छात्रा थी और सुबह 8 बजे घर से साइकिल लेकर स्कूल को निकली थी। अंदौली पुलिया के समीप गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक ने पीछे से छात्रा को टक्कर मार दी । घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हादसा देखकर आई भीड़ छात्रा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर गई जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया। उधर गुस्साई भीड़ ने अंदौली पुलिया के समीप जाम लगाकर ट्रक के केबिन में केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिससे हड़कंप मचा रहा। खबर पाकर पहुंचे जिला अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीओ सिटी व शहर कोतवाल के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद भीड़ ने जाम हटा लिया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक प्रशासन करोड़ों की लागत से बने बाईपास को चालू नहीं करा पा रहा है। शहर के अंदर से ट्रक जाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। राधानगर पुलिस चौकी से दिन में ट्रक शहर के अंदर से कैसे निकाला गया। बाईपास बनने के तीन माह बाद टूट गया जिससे भारी वाहन नउवाबाग से शहरी बाईपास से राधानगर पुलिस चौकी से होकर निकल रहे है। हालांकि लोगो की नाराजगी के बाद मौके पर पहुँची ए एस पी ने लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का अस्वासन देकर भीड़ का गुस्सा शांत कराया।