खागा कोतवाली के रामपुर मोड़ पर कोहरे के कारण हुआ हादसा
सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे कुष्ठ रोगी
निशंक न्यूज।
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर सोमवार सुबह आवास लाभार्थियों की स्कार्पियो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बीडीओ विजयीपुर गोपीनाथ पाठक के साथ सभी लोग लखनऊ कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में पंचायत सचिव समेत आठ लोग घायल हो गए। घायल सचिव को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया है।

कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों को शासन द्वारा आवास सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। विजयीपुर ब्लाक के अलग-अलग गांवों से छह आवास लाभार्थियों को लेकर पंचायत सचिव हीरालाल स्कार्पियो गाड़ी से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लखनऊ लेकर जा रहे थे। हाइवे पर महिचा चौकी क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर जैसे ही स्कार्पियो गाड़ी पहुंची, कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में स्कार्पियो चालक संदीप-मौहारी रायपुर भसरौल, सचिव हीरालाल-अझुवा कौशांबी, आवास लाभार्थी रामबाबू-सिलमी गढ़वा, रत्तू-तक्कीपुर, जीतेंद्र पाल-कूरा, राजकुमारी-टेसाही बुजुर्ग, बीरेंद्र-भखरना तथा घनश्याम-मझटेनी घायल हो गए। महिचा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार को हादसे की सूचना मिली तो पुलिस फोर्स के साथ वह मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर दूसरे साधन से जिला अस्पताल भिजवाया गया। रामबाबू व सचिव हीरालाल को सीएचसी खागा भेजा गया। सचिव को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर किया गया। बीडीओ ने बताया कि वह दूसरी गाड़ी से आगे चल रहे थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। चौकी इंचार्ज ने स्कार्पियो चालक समेत छह घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।