सौरव गांगुली अध्यक्ष बनते ही , धोनी-विराट से जुड़े सवालों के दिए जवाब, कही ये 6 बड़ी बातें

0
322

सौरव गांगुली ने कप्तान विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे अहम इंसान बताया

प्रभात त्रिपाठी

मुंबई. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई (BCCI) के 39वें अध्यक्ष के तौर पर अपने एजेंडे का ऐलान कर दिया है. मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) का पदभार संभालने के बाद सौरव गांगुली ने इसे बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने साथ ही भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी , रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे और खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए भी अपनी योजना का खुलासा किया. गांगुली ने इस काम के लिए घरेलू क्रिकेट के स्तर पर काफी काम करने की जरूरत बताई. टीम इंडिया से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से गुरुवार को मिलने की बात भी कही.

भ्रष्टाचार मुक्त कामकाज
बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) बनने के बाद पहली बार पत्रकारों से बात कर रहे सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड की विश्वसनीयता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त कामकाज होगा. टीम इंडिया (Team India) की अगुआई करते हुए मैंने यही काम किया था और मैं बीसीसीआई (BCCI) की अगुआई भी करूंगा. सौरव गांगुली ने साथ ही अगले तीन हफ्ते में बीसीसीआई की एजीएम बुलाने की बात कही है.

धोनी पर दिया बड़ा बयान… महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि जब आप बैठेंगे और सोचेंगे कि उन्होंने क्या किया है, तो आपके मुंह से निकलेगा, शानदार. हम यहां खिलाड़ियों की जिंदगी आसान करने आए हैं, मुश्किल करने नहीं. मैंने अभी धोनी से बात नहीं की है. मैं उस महान इंसान से भविष्य में बात करूंगा. ये सब धोनी की वापसी पर निर्भर करता है. मैं नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. चैंपियनों का करियर इतनी जल्दी खत्म नहीं होता. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा. आपसी सम्मान, मत और चर्चा की गुंजाइश भी इसमें होगी. जब तक मैं यहां हूं, सभी क्रिकेटरों से सम्मान के साथ व्यवहार किया जाएगा.
विराट कोहली पर बोले… विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट के कप्तान हैं और सबसे अहम इंसान हैं. मैं उनसे गुरुवार को मिलूंगा और अहम मुद्दों पर बात करूंगा. उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच कभी भी संवादहीनता रही है.

अलग प्रारूपों में अलग कप्तान को लेकर… सौरव गांगुली. ने कहा कि ये सवाल चयनकर्ताओं से पूछा जाना चाहिए. टीम में बहुत ज्यादा बदलाव करना अच्छा नहीं है. कई बार इससे लोग कन्फयूज हो जाते हैं. अहम बात जो क्रिकेट खेला जा रहा है, उसकी क्वालिटी है. मुझे नहीं लगता कि प्रारूप बदलने का कोई बहुत अधिक अंतर होता है

पांच सेटंर्स पर टेस्ट मैच आयोजित करने पर… दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि देश में पांच सेंटर्स पर ही टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए. इस मुद्दे पर सौरव गांगुली ने कहा कि हम काफी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और हमारे पास कई मैदान हैं. हम विराट कोहली के साथ बैठेंगे और उनसे जानेंगे कि वो इस मामले में क्या चाहते हैं. पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट मैच दोगुने हो गए हैं. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि देश का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धी बना रहे. सबसे पहले हमें रणजी क्रिकेटरों की देखभाल करना सुनिश्चित करना होगा.
हितों के टकराव पर : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट में छाए हुए हितों के टकराव के मुद्दे पर सौरव गांगुली ने कहा कि मैं नहीं जानता कि ये कब सुलझेगा. हमें इसके लिए क्रिकेट सलाहकार समिति गठित करनी होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि पांच साल में आईसीसी से बीसीसीआई को 372 मिलियन डॉलर मिलने थे. हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें ये रकम मिले.