सोने-चांदी की नई कीमतें जारी,जानें 10 ग्राम की कीमतें

0
379

प्रभात त्रिपाठी

निशंकं न्यूज़

कानपुर :सोमवार को  सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव  118 रुपये बढ़ गया. एक्सपर्ट के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में काफ़ी बड़ी गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने में तेजी वजह रही.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों  में इजाफा हुआ. सोमवार को कानपुर सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव  118 रुपये बढ़ गया. सोने की तरह चांदी के दाम  में भी उछाल आया. चांदी की कीमत  293 रुपये प्रति किलो ग्राम चढ़ गई. एक्सपर्ट के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने में तेजी वजह रही.

सोने के नए दाम- सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 118 रुपये बढ़कर 38.,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शनिवार को 10 ग्राम सोना 38,560 रुपये पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,463 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.85 डॉलर प्रति औंस रही.

चांदी भी चमकी- सोने की तरह चांदी की कीतमों में भी तेजी रही. चांदी का भाव 293 रुपये चढ़कर 45,263 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 44,970 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने की ज्वैलरी खरीदने वक्त जरूर रखें इन बातों का ख्याल
आपको हमेशा हॉलमार्क ज्वेलरी ही खरीदनी चाहिए. हॉलमार्किंग का निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है. यह संस्था उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता के स्तर की जांच करती है. यदि सोने गहनों पर हॉलमार्क है तो इसका मतलब है कि उसकी शुद्धता प्रमाणित है. अगर हॉलमार्क है नही तो उसकी शुद्धता प्रमाणित नही है !