महेश सोनकर
कानपुर। होटल के कमरें में लटकी लाश को जैसा ही देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए। देखतें ही देखतें मानों ऐसा हाल हो चला था कि जैसे लग रहा था होटल के उस कमरें में जाने से लोग खौफ खा रहे थे जिसके अंदर पंखे के कुंडे से लाश लटक रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरी की तो जिस युवक की लाश लटक रही थी वह बांदा का रहने वाला था। लेकिन उसने आत्महत्या की या फिर किसी रहस्य्मयी घटनाक्रम बीता हो यह अभी संदिग्ध परिस्थियों में बना हुआ है जिसकी जानकारी के लिए लाश को उतारकर पोलिस्मारटम के लिए भेजा गया है।
अधिक जानकारी के अनुसार हम जिस होटल के कमरें में लटकी लाश की बात कर रहें हैं यह मामला कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र का है जहाँ के सुतरखाना मोहल्लें में स्थित पुरवा होटल में अचानक हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ होटल के कमरें की तरफ रुख कर रही थी। क्योंकि होटल के कमरें एक युवक की लाश पंखे के लटक रही थी। जिसकी सूचना हरबंश मोहाल पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस भी होटल जा पहुंचीं जहाँ प्रथम दृष्टया पाया गया कि फांसी से लटक रहा युवक लवलेश बाथम होटल का ही कर्मचारी था। जो पिछले एक साल से होटल में काम कर रहा था और बांदा जिले का रहने वाला था।

लेकिन एक सवाल बार-बार शक पैदा कर रहा था कि आखिरकार लवलेश ने आत्महत्या क्यों की और अगर यह सुसाइड नहीं तो मौत का रहस्य क्या हो सकता है। इस बात की जानकारी के लिए पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम की मदद ली। जिसपर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने का काम किया। लगभग जांच उपरान्त पुलिस टीम ने युवक के शव को उतारकर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी देने का काम किया।