मनोज यादव निशंक न्यूज़
कानपुर: दलहनी और तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से आग्रह किया था कि कुछ सीड हब बनाए जाएं। इसके लिए उत्तर प्रदेश में 16 सीड हब स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही 2017 में योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में 4 सरकारी कृषि विश्वविद्यालय और 1sem हैंड विघटन नैनी एक्सीलेंट सेंटर तैयार करने का फैसला लिया गया है।
इसी कड़ी में कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कल्याणपुर स्थित नवीनीकृत शाक भाजी अनुभाग द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर व्हीट,की नवीनीकृत रवि अनुभाग भवन का लोकार्पण और नवनिर्मित बीच विधायन एवं भंडारण भवन का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश के शिक्षा, कृषि शिक्षा, एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री ने कृषि विभागों के अधिष्ठातागण, निर्देशकगण, विभागाध्यक्ष, अनुभाग अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक करी।