सीओ भगवान सिंह को आजीवन कारावास

0
1489

सीओ भगवान सिंह को आजीवन कारावास

कानपुर के कर्नलगंज सर्किल के सीओ हैं भगवान सिंह

पहले बिल्हौर तथा सदर सर्किल के भी रहे हैं सीओ

कोर्ट ने लगया सभी दोषियों पर 20-20 हजार का जुर्मना

जालौन में हुए हत्याकांड में सुनाई गई सजा, भेजे गए जेल

अन्य पुलिस कर्मियों को भी आजीवन कारावास की सजा

निशंक न्यूज

विकास वाजपेयी

कानपुर  कानपुर के कर्नलगंज सर्किल के सीओ भगवान सिंह को जालौन जनपद की अदालत ने सामूहिक हत्याकांड के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 2004 में कोंच कोतवाली परिसर में हुए इस हत्याकांड में सीओ भगवान सिंह के साथ अन्य छह लोगों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है। घटना के मुख्य आरोपी कोंच के तत्कालीन थाना प्रभारी देव दत्त सिंह राठौर तथा सिपाही भगवान सोनी की मुकदमें की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।

बताते चलें कि जालौन जिले की कोंच कोतवाली में फरवरी 2004 में सपा नेता सुरेंद्र सिंह, उनके छोटे भाई रोडवेज कर्मचारी महेंद्र सिंह निरंजन और दयाशंकर झा की हत्या हो गई थी। इस मामले में तत्तकालीन थाना प्रभारी देव दत्त सिंह रौठार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया गया था। वर्तमान में सीओ कर्नलगंज के पद पर तैनात भगवान सिंह तब कोंच कोतवाली में उप निरीक्षक थे और तब भी अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के कारण चर्चा में रहते थे। थाना परिसर में सपा नेता सहित चार लोगों की हत्या के बाद उस समय पूरे जनपद में खूब बवाल हुआ था। 15 वर्ष से विचाराधीन इस मुकदमें में गुरुवार अदालत ने सीओ भगवान सिंह अन्य आरोपियों को दोषी माना था। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया था।

शुक्रवार को इस चर्चित मामले में अदालत ने फैंसला सुनाया गया। अपर एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे प्रथम अमित पाल सिंह ने सीओ भगवान सिंह, तत्कालीन दरोगा लालमणि गौतम, अनिल कुमार राठौर, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल राम नरेश त्यागी, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह और कांस्टेबल राकेश बाबू कटियार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही बीस-बीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

चर्चित इंस्पेक्टर ध्यान सिंह के भाई हैं भगवान सिंह

वर्तमान में सीओ कर्नलगंज के पद पर तैनात भगवान सिंह के भाई ध्यान सिंह भी कानपुर के कई थानों में तैनात रह चुके हैं। कई कुख्यात अपराधियों से मुढभेड़ करने के साथ ही कानपुर में कई गुडवर्क करने वाले ध्यान सिंह हरबंश मोहाल, कोतवाली, चौबेपुर सहित कई थानों में तैनात रहे।

मुख्य आरोपी को हो चुकी है मौत

 जनपद जालौन की कोंच कोतवाली में सपा नेता उनके भाई सहित अन्य लोगों की हत्या में नामजद मुख्य आरोपित तत्कालीन कोतवाल देवदत्त सिंह राठौर और कांस्टेबल भगवानदास सोनी की मुकदमें की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।

आज ही होगी कर्नलगंज में नए सीओ की तैनाती

सीओ कर्नलगंज भगवान सिंह को आजीवन कारावास की सजा होने के बाद अधिकारियों ने मंथन किया। यह सर्किल अति संवेदनशील सर्किल माना जाता है और अगले कुछ दिनों में ही अयोध्या विवाद को लेकर फैंसला आना है। इसके चलते अधिकारियों के स्तर पर तय किया गया कि जल्द से जल्द किसी जानकार सीओ की कर्नलगंज सर्किल में तैनाती कर दी जाए ताकि फैंसला आने के पहले वह क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बेहतर काम कर सकें। इस संबंध में एसएसपी कानपुर अनंत देव तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन नेटवर्क में कमी के चलते संपर्क हो नहीं सका। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आज रात तक ही कर्नलगंज सर्किल में नए सीओ की तैनाती हो सकती है।