मनोज यादव
निशंक न्यूज/कानपुर: कैंट थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड सीओडी पुल के पास धुंध में तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हैलट भिजवाया। इलाकाई लोगों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराकर तीन चार बार पलट कर दूर जाकर गिरी।

जानकारी के अनुसार कार चला रहा स्वरूप नगर निवासी अभिषेक चतुर्वेदी (30) अपने दोस्तों आकाश द्विवेदी(29) निवासी उन्नाव, आशीष पांडे(30) निवासी शास्त्री नगर व अर्पित शुक्ला(29) निवासी फजलगंज, को लेने रात 12:00 बजे कैंट रेलवे स्टेशन गया था। तीनो लोग शहर के बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं और दोस्त की शादी में शरीक होने कानपुर आए थे।
घायल आकाश ने बताया कि रात 1:00 बजे के आसपास हम लोग दोस्त के यहां स्टेशन से लाल बंगला जा रहे थे कोहरे के कारण सीओडी पुल उतरते ही अचानक डिवाइडर आ जाने से गाड़ी उसमें टकरा कर दूर जाकर पलट गई जैसे तैसे हम तीन लोग उसमें से निकल आए मगर अभिषेक गाड़ी में फंसा रह गया। पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से गाड़ी को उठवा कर अभिषेक को बाहर निकाला और हैलट रिफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।