
पुलिस फोर्स बुलाने पर स्कार्पियो व अल्टो कार से भाग निकले
निशंक न्यूज।
फतेहपुर। सोमवार सुबह ओपीडी से पहले खागा सीएचसी मरीज लेकर आए आधा दर्जन उपद्रवियों ने स्टाफ कर्मियों व तीमारदारों के साथ गाली-गलौच करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। आधे घंटे तक स्कार्पियो व अल्टो कार से आए उपद्रवियों ने अस्पताल में हंगामा काटा। पुलिस फोर्स बुलाने पर हंगामा काट रहे लोग मय मरीज मौके से भाग निकले।
सुबह सवा आठ बजे हरदो गांव निवासी गजेंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र छत से गिरकर घायल हो गया था। चिकित्सक डा. राकेश कुमार व स्टाफ कर्मी उक्त बच्चे का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान पिकप गाड़ी में एक मरीज लेकर आए स्कार्पियो व अल्टो कार सवार आधा दर्जन युवक सीएचसी में घुसकर स्टाफ कर्मियों से गाली-गलौज करने लगे। तीमारदारों ने बीच-बचाव करना चाहा तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा काट रहे युवकों का कहना था उन्होने कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया। सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस को स्टाफ कर्मियों ने जाने से रोका है। स्टाफ कर्मियों ने हंगामा काटने वालों को समझाया कि यह गाडिय़ां लखनऊ कंट्रोल के निर्देश पर चलती हैं। हंगामा काटने वाले युवक सीएचसी स्टाफ की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। महिला-पुरुष वार्ड के दरवाजे तोडऩे का प्रयास कर रहे उपद्रवियों को स्टाफ कर्मियों ने रोका तो स्टाफ नर्स पुरुष महेंद्र व फार्मासिस्ट पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। स्टाफ के लोगों ने यूपी 112 को जरिए मोबाइल सूचना दी। पुलिस फोर्स पहुंचने से पहले हंगामा काट रहे युवक मरीज को पिकप गाड़ी में लेकर मौके से भाग निकले। आधे घंटे तक चले हंगामा से सीएचसी में भर्ती मरीज तीमारदार सहम उठे। चिकित्सा अधीक्षक डा. यूपी कुश्वाहा, डा. राकेश कुमार, डा. नफीस अहमद, फार्मासिस्ट एसपी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वार्ड ब्वाय, एंबुलेंस चालक व ईएमटी समेत सभी कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए। जिलाधिकारी को संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली में अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अल्टो कार के नंबर से पुलिस हंगामा काटने वालों का पता लगा रही है। कोतवाली प्रभारी परशुराम ने बताया कि हंगामा काटने वालों को चिह्नित करके जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।