लोकतंत्र बचाओ आंदोलन और वी द पीपल्स आफ इंडिया के बैनर तले होगी सभा
योगेन्द्र यादव एवं नदीम खान सभा को करेंगे संबोधित
निशंक न्यूज।
कानपुर। लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के बैनर तले सीएए एनआरसी और एनपीआर के विरोध में आंदोलन कानपुर में जारी है। इस कड़ी में 23 जनवरी को हलीम कालेज मैदान में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योगेन्द्र यादव और नदीम खान मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। आंदोलन के अगुवाकारों ने आज प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए बताया कि जब से इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन की कमान संगठन ने संभाली है तब से शहर में कहीं टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। संगठन लोगों को इस कानून के खिलाफ जागरूक करने के साथ साथ जनहित याचिकाओं आदि के माध्यम से सद्भावना को मजबूत करने का काम कर रहा है। मुहम्मद अली पार्क में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना भी संगठन के बैनर तले लोगों को जोड़ने में सफल साबित हो रहा है।
प्रेस वार्ता में इनकानूनों को रद करने सीएए के विरोध में हुई हिंसा की उच्चस्तरीय जांच कराने हिंसा में हुई हानि का छतिपूर्ति की कार्रवाई रोकने आरोपियों की गिरफ्तारियां बंद करने निर्दोष लोगों को रिहा करने तथा विरोध प्रर्दशन के दौरान मृतको और घायलों को मुआवजा देने की मांग की गई। प्रेस वार्ता में संचालक मंडल के सदस्य अबु. बरकात नजमी, विष्णु शुक्ला, विजय चावला आदि मौजूद रहे।