सीएएः बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने वापस लिया सड़क का प्रदर्शन

0
279

निशंक न्यूज।

कानपुर। पिछलें कुछ दिनों से दिल्ली का शाहीन बाग़ बना कानपुर का मोहम्मद अली पार्क में बुधवार का दिन शांतिपूर्ण सा रहा। प्रदर्शनकारी महिलाओं का विरोध तो ज्यों का त्यों ही जारी है लेकिन सड़क पर किया जा रहा प्रदर्शन वापस ले लिया गया है। वहीँ दूसरी तरफ जिले के प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था के बदोबस्त कड़े कर रखे हैं जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है।

आपको बतातें चलेंकि सीएए के विरोध को लेकर पिछले चौदह दिनों से महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसको लेकर जिलें के एसएसपी अनंत देव् तिवारी द्वारा शांति भंग और अपवाद फैलाने की कार्रवाई की थी जिसकों लेकर महिलाओं का गुस्सा पुलिस के प्रति और आक्रोशित हो चला था और जब मोहम्मद अली पार्क से निकलकर सड़को पर उतरी महिलाओं ने पुलिस विरोधी नारे लगाकर बवाल करने की जुर्रत की तो पुलिस ने भी कड़ा जवाब देते हुए उग्र महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। लेकिन मंगलवार की देर शाम जिले का प्रशासन बैक फुट में आ गया था। महिलाओं ने जिले के आलाधिकारियों की ख़ामोशी को देखते हुए सडको पर किया जा रहा प्रदर्शन वापस ले लिया है लेकिन चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में महिलाये धरने पर बैठी हुई हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्म देव् राम तिवारी ने महिलाओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह शांति बनाये रखे क्योंकि यह शहर आपका ही शहर है यहाँ की शांति व्यवस्था को बनाये रखें।